कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं ?

General Health

कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं ?

किसी का उचित वज़न कितना होना चाहिए ये दो बातों पर निर्भर करता है:

1) Height

2) Weight

आपका वज़न किस श्रेणी में आता है यह बताने के लिए वैज्ञानिकों ने एक बहुत ही आसान तरीका बताया है. वह है Body Mass Index (BMI).

BMI  एक बहुत ही  simple tool  है जो आपके वज़न और लम्बाई के हिसाब से आपकी body में कितना  fat  है बताता है. इसे calculate करने  का एक बड़ा ही सरल formula है:BMI = Weight in kilograms / (Height in meters) 2In case you want to convert your height in centimeters, use the following :1 Feet =30 cm1 Meter= 100 cm1 Inch =2.5 cm

आप अपना Body Mass Index (BMI) पता कर लें. और देखें कि यह किस category  में है:

  • 18.5 से कम – Underweight
  • 18.5  से 25 – Normal Weight
  • 25  से 29.9  – Overweight
  • 30  से ज्यादा  – Obese (अत्यधिक वज़नी)

BMI सही range (18.5 -24.9) में होने के कई फायदे हैं:

  • मधुमेह (Diabetes) कम होने का खतरा.
  • अगर आप पहले से diabetic हैं तो यह उसे control  करने में मददगार होगा.
  • रक्त-चाप ( Blood Pressure) सामान्य रखने में सहायक.
  • Heart Disease होने की कम सम्भावना.
  • Joint pain से बचाव
  • लम्बा और स्वस्थ्य जीवन
  • सही energy levels.

यदि आप weight बढ़ने के कारणों को जानने के इच्छुक हैं तो कृपया इसे पढ़ें: वज़न बढ़ने के 10 प्रमुख कारण

Also Read:

  • कैसे तेजी से बढ़ाएं अपना वज़न ? Excellent Tips
  • फिट रहने के लिए हर दिन कितनी कैलोरी लें ?
  • वज़न बढ़ने के 10 प्रमुख कारण
  • कैसे तेजी से घटाएं अपना वज़न ? 25 Tips
  • मोटापा कम करने के आयुर्वेदिक व घरेलू उपाय
  • वजन कम करना है तो खाएं ये 11 चीजें
  • मोटापा कम करने के 7 योगासन

Health Related Posts की list देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Note: गर्भावस्था ( pregnancy)  के दौरान BMI  की normal range  लागू नहीं होती.

Note: BMI बस एक indication है. किसी का स्वस्थ्य या अस्वस्थ्य होना अन्य बातों पर भी निर्भर करता है.पर सामान्यत: यह एक सही सूचक है.

Note: भले ही  BMI Calculator में आपसे  आपकी age और sex पूछा जा रहा है पर  BMI इन दोनों  पर निर्भर नहीं करता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.